पागल बैल आंतक ग्रामीण परेशान घरों में कैद हुए लोग दो मोटरसाइकिल सवार दो बैल रौंदा
तेजगढ़-दमोह जिले के थाना तेजगढ़ अंतर्गत ग्राम बीजाडोगरी एक बैल पागल हो गया ग्रामीणों ने बताया एक महीने पहले एक पागल सियार ने इंसान और मवेशी को भी काटा था जिसमें लावारिस बैल को भी पागल सियार काटा बैल होगा बैल पागल हो गया इंसानों मवेशी देखें ही मारने दौड़ता है गांव बीजाडोगरी लोग घरों में हुएं कैद सड़क पर चलना भी हुआ मुश्किल। मंगलवार को दो मोटरसाइकिल सवार को बैल रौंदा हैं। ग्राम बीजाडोगरी में माध्यमिक विद्यालय माध्यम प्राथमिक शाला ग्रामीण क्षेत्र छात्र छात्राएं पड़ने आते हैं बैल पागल होने डर से छात्र छात्राएं पड़ने नहीं आ पा रहे हैं
पटेरा तहसील राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट