विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो एयरपोर्ट आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहली बार खजुराहो आगमन हुआ इस दौरान मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण विभाग श्री दिलीप अहिरवार, राजनगर क्षेत्र के विधायक अरविंद पटेरिया, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, छतरपुर विधायक ललिता यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे जिनके द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का खजुराहो एयरपोर्ट में स्वागत किया गया, इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने मुख्यमंत्री जी को शॉल श्रीपाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मौसम खराब होने के कारण वह खजुराहो एयरपोर्ट आए हैं और यहां से वह बाय कार रीवा संभागीय बैठक हेतु रवाना हो रहे हैं, साथ ही आपने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो खजुराहो, रीवा या अन्य स्थलों की सामुचित विकास के लिए हमारी सरकार कार्य करेगी ।