तेजगढ़ वन परिक्षेत्र की बीट खामखेड़ा में वन कमियों पर पथराव टैक्टर छोड़ा कर ले गए माफिया
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तेजगढ़ रेजर और बीटगार्ड पहुंचे थे जांच में
वन अमले को देख झूमट गए माफिया वनकमियों से की मारपीट छोड़ा के ले गए टैक्टर
घटना के दौरान थाने की डायल सो के साथ पुलिस कर्मी भी रहे मोजूद पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट