सीतापुर में धूमधाम से मनाई गई महाराज छीता पासी की जयंती

सीता पुर में 2फरवरी बसंत पंचमी के दिन सीता पुर नगर को बसाने वाले महाराज छीता पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

इस वर्ष 2फरवरी को ही बसंत पंचमी पड रही थी इसी वजह से महाराजा सुहेल देव पासी का जन्म भी इसी दिन मनाया गया आप को बताते चलें कि सीतापुर को पहले छितियापुर कहा जाता था बाद में इसका नाम बदल कर सीतापुर किया गया लखनऊ दिल्ली हाईवे पर सीतापुर के पूर्व महाराजा छीता पासी का किला है जहां पर महाराज छीता पासी की आदम कद भबय प्रतिमा स्थापित है हर वर्ष 2फरवरी को महाराज छीता पासी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष महाराज छीता पासी जी के जन्मदिवस के अवसर पर

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही मुख्य अतिथि के रुप में पहुचे बिसिस्ठ अतिथि के रुप में नगर बिकास मंत्री राकेश राठोर (गुरु) पहुचे इस मौके पर सिधौली से बिधायक मनीष रावण पूर्व सांसद व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा बिसवां विधायक निर्मल वर्मा मिश्रिख से पूर्व मंत्री विधायक रा मक्रस्ण भार्गव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव लाखन आर्मी अध्यक्ष सूरज पासी अखिल भारतीय पासी समाज महासभा के प्रदेश महासचिव बाबूराम पासी इतिहासकार रामदयाल वर्मा भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष कुलदी भार्गव के साथ पासी समाज के अनेक संगठनो के हजारो लोग पहुचे छीता पासी किला परिसर में किला परिसर सौंदर्यकरण केलिए 25लाख रुपए नगर बिकास मंत्री राकेश राठोर गुरु ने देनें को कहा साथ ही कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा जितने रुपये कम पडेंगे हम लोग बेवस्था करेंगे एवं सभी ने कार्यक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लिया व महाराज छीता पासी जी की पुण्यतिथि पर सभी ने मालय अर्पड किया

रिपोर्ट: रामप्रकाश महमूदाबाद जिला सीता पुर यूपी।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment