महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ के साथ भजन संध्या किया गया आयोजन

महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ के साथ भजन संध्या किया गया आयोजन

हटा /सर्व ब्राम्हण धर्मशाला हटा मे चल रहे तीन दिवसीय भगवान परशुराम प्रकटोत्सव समारोह कार्यक्रम मे आज दूसरे दिन महिला मण्डल की अगुवाई मे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया साथ मे शाम को भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमे सामाजिक कलाकारों के द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई इसके पहले दिन रंगोली मेहंदी चित्रकला कान्हा श्रंगार के साथ विविध प्रकार के बन्दनवार बनाये गये ब्राम्हण समाज धर्मशाला मे सर्व ब्राम्हण समाज हटा मे चल रहे इन तीन दिवशीय कार्यक्रमों की श्रखला मे आज 10 मई को सुबह 7 बजे से हवन पूजन के बाद शाम 4 बजे से ब्राम्हण समाज का चल समारोह हटा मे बड़ा बाजार होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से निकाला जायेगा जिसमे सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पंडित महेश पौराणिक ने सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे परिजनों के सत उपस्थित होने की अपील की है दो दिवसीय महिला मण्डल के कार्यक्रमों मे प्रतिभागीयों को प्रमाणपत्र के साथ स्मृति चिन्ह महिला मण्डल की अध्यक्ष श्री मति विनीता चौबे के हाथों से भेट किये गये उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी

दीपक गर्ग जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment