रविवार को होगा मांझी- रायकवार समाज का युवक -युवती परिचय सम्मेलन…* *पूरे प्रदेश से आएंगे स्वाजातीय बंधु

भगवॉं || रायकवार-मांझी विकास महासभा सागर के तत्वाधान मे प्रदेश स्तरीय विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 28 जनवरी दिन रविवार को मां महलवार देवी मंदिर रानीपुरा काकागंज वार्ड सागर में रखा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा पिछले 2 माह पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं।

समिति सदस्य विनोद रैकवार जानकारी देते हुए बताया कि परिचय सम्मेलन की तैयारियां पिछले 2 महीने से चल रही। पूरे प्रदेश के स्वजातीय बंधुओ को परिचय सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है,सागर जिले में युवाओं की टीम ने घर-घर पहुंचकर समाज के लोगों को परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है!

परिचय सम्मेलन में समाज के शादी योग्य युवक-युवतियों का परिचय होगा साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा,इस सामाजिक महाकुंभ में सागर जिले के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश के कई जिलों शहरों गांवों से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु पहुंचकर सामाजिक एकता का परिचय देंगे। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्थाओ का प्रबंध किया हैं, जिससे बाहर से आने वाले स्वजातीय बंधुओं को कोई परेशानी न हो।

वही रायकवार मांझी विकास महासभा ने समाज के सभी स्वजातीय बंधुओ से परिचय सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया है!
भगवा रिपोर्टर
लालू रैकवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment