भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की विधुत विभागीय मासिक बैठक अधीक्षण अभियंता कार्यालय टीकमगढ़ में संपन्न हुई जिसमें जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने कहा कि भारतीय किसान संघ सदैव किसान हित में कार्य करता आ रहा है इसी तारतम्य में भारतीय किसान संघ ने निम्न समस्याओं पर प्रकाश डाला जिसमें ग्राम टौरिया सुकलान में नवीन विधुत ट्रांसफार्मर रखवाया जाए।, ग्राम दुश्वारा में तालाब के ऊपर की लाइन, ग्राम माते के खिरक से पथरया की लाइन व चीरा तिगैला से भौनाई हार रामनगर की लाइन सुधारी जाएं।, ग्राम पांडेर की लाइन खुली हुई है व जमीन के पास है जिससे ट्रेक्टर निकलना मुश्किल है। इसे सुधारा जाए।, ग्राम टानगा तहसील जतारा में केबलों के जाल को सुधारा जाए, ग्राम पंचायत टानगा में दबंगों से भी राशि वसूली जाए।, लाइनमैनों को अपने केंद्र पर उपस्थित रहने निर्देशित किया जाए, फर्जी कनेक्शनधारियों की जांचकर कार्यवाही की जाए।, बड़े हुए बिलों की जांच कराई जाय।, ग्राम करमारई तहसील टीकमगढ़ में बगाज माता के पास नया विधुत ट्रांसफार्मर रखवाया जाए व विधालय के ऊपर से तार निकले है जिससे दुर्घटना की सम्भावना है। उन्हे अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाए, मवई टोल के आगे जो बस्ती है उसमें नवीन विधुत ट्रांसफार्मर रखा जाए।, ग्राम रानीपुरा, प्रेमपुरा व स्याग से जो लाइन जा रही है उसे रोड किनारे से ही ले जाया जाए।, ग्राम दुर्गापुर में नवीन विधुत ट्रांसफार्मर रखा जाए, ग्राम अस्तौन के ढोंगा में विधुत की लाइन बदली जाए जैसी अनेक समस्याओं पर चर्चा हुई। अधिकांश समस्याओं का निवारण तत्काल करा दिया व बाकी जल्द ही हल होने की बात कही। भारतीय किसान संघ ने कुर्की पर बात की जिस पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि 1 रुपये में 93 पैसे शासन सब्सिडी देता है उपभोक्ता से सिर्फ 7 पैसे लेता इसको भी जो उपभोक्ता नही देता उसकी कुर्की की जा रही है। बैठक का आयोजन अधीक्षण अभियंता एस.के. त्रिपाठी ने किया जिसमें टीकमगढ़ कार्यपालन यंत्री इंजी. नवीन कुमार,भारतीय किसान संघ जिला जैविक खेती प्रमुख व ऊर्जा आयाम प्रमुख संतोष राजपूत , जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र सिंह घोष व रामकिशन पाल मौजूद रहे।
शिवचरण घोष की रिपोर्ट