किसानों के गेहूं को समर्थन मूल्य से कम पर खरीदी शुरू करने एवं कृषि उपज मंडी शीघ्र शुरु करने दिया ज्ञापन

भारतीय किसान संघ सदैव किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाता आ रहा है एवं निरंतर किसान हित में कार्य करता आ रहा है भारतीय किसान संघ ने किसानों की गेहूं विक्रय की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी व राजेंद्र श्रीवास्तव के साथ मिलकर जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, टीकमगढ़ अनुविभागीय अधिकारी लोकेन्द्र सिंह सरल व टीकमगढ़ मंडी सचिव के नाम राहुल तिवारी को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया। आगामी समय में मण्डी में किसानों को जगह जगह न रोका जाए। प्राइवेट बेयर हाउस में बारदाने के नाम पर गेंहूं की अधिक बसूली बंद की जाए। प्राइवेट गोदामों के कांटे की समय समय पर जांच की जाए, किसानों के लिए प्रत्येक केंद्र पर पीने के पानी तथा बैठने के लिए छायादार स्थान की व्यवस्था की जाए। कृषि उपज मंडी टीकमगढ़ को शीघ्र शुरु कराया जाए जिससे किसानों के गेहूं का विक्रय किया जाए, जिले की जो मण्डियां जतारा, पलेरा व खरगापुर बंद पड़ी है इसको चालू कराया जाए व डाक द्वारा खरीदी की जाए, तुलाई केंद्र से किसानों का माल बेयर हाउस में जल्द जमा कराया जाए जिससे भुगतान में विलंब न हो। इत्यादि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

जिला ब्यूरो शिवचरण घोष

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment