दमोह जिले के पटेरा नगर मे वार्ड नंबर एक एवं दो कि महिलाऐं 3 दिन से बैठीं धरने पर, शराब दुकान के सामने टेंट लगा कर धरना प्रदर्शन किया , वहां पर मौजूद वार्ड की महिला पुरुष और युवा शराब दुकान के सामने धार्मिक भजन भी गाते हुए देखे जा रहे थे। नगर वासियों द्वारा मांग है की पटेरा नगर से शराब दुकान को हटाया जाए। धरने पर बैठे वार्ड वासियों का आरोप है कि शराब दुकान के सामने असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है एवं पटेरा नगर की महिलाएं और बेटियां इस रास्ते से जब भी निकलती है शराबी उन्हें परेशान करते हैं। वार्ड वासियों ने यह भी कहा कि उसके पहले भी हम सब लोग ने प्रशासन को ज्ञापन दिए था कि यहां पर शराब दुकान ना खोली जाए, लेकिन उसके बाद भी नए टेंडर का भी महिलाओं ने विरोध किया जिसके बाद इसी जगह दुकान एवं जहां पर नई दुकान खोली जानी थी वहां पर भी एक पटेरा मे स्कूल एवं शिव मंदिर है दोनों जगह की महिलाओं का आरोप है कि दोनों जगह से शराब दुकान हटा कर पटेरा नगर से बाहर की जाएं, जब इस चीज की जानकारी भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो संगठन ने एक विशाल ज्ञापन तहसीलदार राजेश सोनी को कलेक्टर के नाम दिया और संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पटेरा की महिलाओं के हम साथ में हैं और महिलाओं के साथ में हम रहेंगे विरोध करते हुए कहा कि कलारी को नगर में ना खोलकर कलारी को पटेरा नगर से बाहर खोला जाए ज्ञापन में हजारों लोग शामिल रहे एवं भगवती मानव कल्याण संगठन की संभागीय प्रचार मंत्री ओमवती अठया, ब्लॉक अध्यक्ष राममिलन पटेल, संगठन की महिला अध्यक्ष सीता पटेल एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ पूरन पटेल, रुपा श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सीता साहू एवं वार्ड नंबर 1 के निवासी हीरालाल राय, हर प्रसाद चौरसिया, रजनी अहिरवार एवं पटेरा नगर के नगर वासी मौजूद रहे। राजेश सोनी तहसीलदार ने सभी को आश्वासन दिया कि हम पटेरा नगर से बाहर दुकान खोली जाएगी।
संवाददाता भारती अहिरवार