हत्याकांड को लेकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन|

शिवांक तिवारी दमोह
हरदुआ मानगढ़ हत्याकांड को लेकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन,विप्र समाज करेगी बड़ा आंदोलन

दमोह.विगत माह बनवार चौकी के ग्राम हरदुआ मानगढ़ में दिनांक 15 दिसंबर 2024 को भरत दुबे की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या की गई थी, एक माह होने को है, लेकिन हत्या के आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए. जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश है, दिनांक 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को ग्राम बनवार में ब्राह्मण समाज की बैठक की गई. जिसमें सभी ने एकत्रित होकर घटनाक्रम पर चर्चा की और बनवार चौकी प्रभारी के लिए एक लिखित ज्ञापन सौंपा है. जिसमें शीघ्र सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई है. अगर एक हफ्ते के अंदर आरोपियों को नहीं गिरफ्तार किया जाता, तो सर्व ब्राह्मण समाज जिला स्तर पर उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी. इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. ज्ञापन में मुख्य रूप से परिवारजन सहित ब्राह्मण समाज के अनेक युवा रमाकांत मिशा,रूपलाल, अवस्थी,राजकुमार मिश्रा,शैलेन्द्र तिवारी,रामकुमार दुबे,गुड्डू मिश्रा,लालू गर्ग,रविशंकर दुबे वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment