दमोह / कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कल बस और ट्रक ड्राइवर की हड़ताल की खबर थी, उसके बाद सभी जगह व्यवस्थाएं सामान्य कर ली गई हैं। दमोह जिले में पेट्रोल, डीजल, दूध, सब्जी एवं फल का स्टॉक पर्याप्त है, इनके आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। थोड़े बहुत जो इश्यूज थे, उन्हें रिजॉल्व कर लिया गया है। जो टैंकर मुख्य रूप से सागर और जबलपुर जिले से आते हैं, उनके साथ में भी पुलिस कोऑर्डिनेट कर रही है, टैंकर्स लगातार आ रहे हैं
सागर नाका चौकी स्थित ट्रक ड्राइवर मोटर यान ड्राइवर द्वारा चक्का जाम किया गया जिससे वाहनों की चार घंटे तक लंबी कतार लगी रही वही प्रशासन से आल्हा अफसर एसडीएम दमोह तहसीलदार एवं जबलपुर नाका चौकी प्रभारी सागर नाका चौकी प्रभारी द्वारा सभी चालकों को आश्वासन दिया गया कि नया कानून वापस होगा तब कहीं चक्का जाम खोला गया
जिला ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से