स्वच्छता और सामाजिक सद्भाव का संदेश, शिव तांडव से लेकर देशभक्ति तक की रंगारंग प्रस्तुतियां

सीतापुर के महर्षि दाधीच की पावन धरती पर चल रहे मिश्रिख-नैमिषारण्य होली मेला महोत्सव में बुधवार को शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। गोंदलामऊ विकासखंड की ग्राम पंचायत दहेलरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं के नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका भावनात्मक अभिनय बेहद प्रभावशाली रहा। कार्यक्रम में शिव तांडव की प्रस्तुति भी की गई।

छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता, नशामुक्ति और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की जमकर प्रशंसा की। पूरे जनपद में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना हो रही है।

कार्यक्रम में डीएम अभिषेक आनंद, एडीएम नीतीश कुमार, मेला अधिकारी एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा, विधायक रामकृष्ण भार्गव और खंड शिक्षा अधिकारी सीमी निगार मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिव्य प्रकाश और शिक्षिका अर्चना भी उपस्थित थे। हजारों की संख्या में दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।

संवाददाता:रामप्रकाश सीतापुर

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment