ग्राम पंचायत सींगोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए राज्य मंत्री


सरकार ने मुझे आपके आशीर्वाद से मंत्री बनाया-राज्यमंत्री श्री लखन पटेल

दमोह / पशुपालन और डयेरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल पथरिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सींगोन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुये। उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि जितने भी भारत सरकार की और मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं चल रही है, उन योजनाओं की एक तरीके से समीक्षा है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि आप सभी लोगों को योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है और यदि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित है, तो शिविर में आवेदन दे सकता है, जिससे इसकी कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा यह सरकार अपने काम की समीक्षा जनता से कराती है, यह काम दफ्तर में बैठकर भी हो सकता है, लेकिन जनता के बीच में इसलिए आए की जनता की बात हम तक बड़े आराम से पहुंचे और यदि कोई काम रह गया हो तो उसको पूरा करने का काम सारे अधिकारी-कर्मचारी करेंगे। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग दिल्ली से रोज हो रही है।

उन्होंने कहा पथरिया विधानसभा में लगभग 65 हजार महिलाओं को लाड़ली बहन योजना का लाभ मिल रहा है। । उन्होंने बताया निजी मेडिकल कॉलेज में जो बच्चे पढ़ रहे हैं जिसकी फीस 15 लाख रुपए साल है, यह फीस कोई किसान या कर्मचारी नहीं भर सकता है लेकिन सरकार ने कहा है जो छात्र सरकारी स्कूल में 70 प्रतिशत नंबर लेकर आता है, यदि उसका मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होगा तो उसकी सारी फीस सरकार भरेगी और पिछले 6 साल से सरकार जमा कर रही है। श्री पटेल ने कहा 6 साल में कितने डॉक्टर बन गए है जो कभी डॉक्टर बनने का सपना देखते थे। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री आपके साथ खड़े हैं, आप बच्चों को आगे बढ़ाये, उनको पढ़ने का मौका दीजिए और नशे से दूर रखिये, फिर देखिये आपका गांव स्वर्ग जैसा लगेगा।
उन्होंने कहा जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है, अब 5 साल हमें आपका काम करना है, हम हर संभव क्षेत्र का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment