राज्यमंत्री श्री लोधी ने विधायक निधि से निर्मित स्वागत गेट का किया उद्घाटन

दमोह / प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम हरदुआ हाथीघाट खर्राघाट शिवमन्दिर में नव निर्मित स्वागत गेट का विधि विधान से उद्घाटन किया। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी की खर्राघाट धाम गेट का निर्माण हो जिसे विधायक निधि की राशि से पूर्ण किया गया।

वर्तमान सरकार में अधिकारी-कर्मचारी पहुंच रहे हर ग्राम-राज्यमंत्री श्री लोधी

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम मगदुपुरा पहुंचे जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा कि पहले आम नागरिक जनों को अधिकारी-कर्मचारियों के चक्कर काटने पड़ते थे और नेताओं को ढूंढना पड़ता था। लेकिन अब प्रदेश की सरकार और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि आपके ग्राम पहुंच रहे हैं और आपकी समस्याओं को सुनने का कार्य कर रहे हैं।

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment