मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंत्रियों ने लिया जायजा
दमोह. कल 3 अगस्त को जबेरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के आगमन को लेकर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कलेक्टर श्री कोचर, पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी और भी जिले के अधिकारी के साथ हैलीपेड व कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी अंतिम चरण में
मुख्यमंत्री डॉ यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं, सुरक्षा दृष्टि को लेकर आईजी श्री वर्मा और डीआईजी सुनील कुमार जैन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा,आर आई हेमंत बरहैया, और भी पुलिस अधिकारी गणों की मौजूदगी में सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों को कल सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए, साथ ही ब्रीफ कर रिहर्सल भी की गई.
शरद गर्ग की रिपोर्ट