मंडल महामंत्री को जिला प्रतिनिधि चुने जाने पर विधायक निर्मल वर्मा ने माला पहला कर स्वगत किया!
सीतापुर उत्तर प्रदेश
सीतापुर के बिसवां तहसील के सकरन ब्लाक में मंडल महामंत्री कौशल कुमार मौर्या को जिला प्रतिनिधि चुने जाने पर विधायक निर्मल वर्मा जी ने माला पहना कर स्वागत किया ! इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष बिनीत सिंह सेक्टर संयोजक बबलू मौर्य
बिधान सभा बिसवां 149 जिला प्रतिनिधि चुने जाने पर सभी ने कौशल कुमार मौर्य जी का स्वागत किया एवं बधाई दी
रिपोर्ट: रामप्रकाश महमूदाबाद सीतापुर यूपी