*जल स्रोतों के सरंक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए चलाया जा रहा अभियान*
*विधायक राजेश शुक्ला ने बिजावर के जल स्रोतों का किया निरीक्षण*
छतरपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जल स्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों एवं अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं इनके पुनर्जीवन के लिये 5 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो कि स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक व अशासकीय संस्थाओं एवं जन अभियान परिषद की सहभागिता से गतिमान है। अभियान के तहत बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को बिजावर में मौजूद जल स्रोतों के स्थायी संरक्षण के लिये विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गईं।
विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बिजावर के तालाब, बावड़ी, कुओं सहित अन्य जल स्रोतों का राजस्व टीम और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इस विषय पर विचार-विमर्श किया कि किस तरह से इन जलस्रोतों का संवर्धन और संरक्षण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अमले को जलस्रोतों के सीमांकन के भी निर्देश दिए। विधायक श्री शुक्ला ने बताया कि शासन के इस अभियान के तहत अमृत 2.0 योजनान्तर्गत प्रचलित जल संरचनाओं के उन्नयन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाना है। अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नगरीय निकाय में चयनित जल संरचनाओं के अतिरिक्त यदि कोई नदी, झील, तालाब, कुआं, बावड़ी उपलब्ध है, जिसके पुनर्जीवन-संरक्षण की जरूरत है, तो इनके उन्नयन कार्य स्थानीय सामाजिक एवं जनभागीदारी के माध्यम से कराया जाएगा। इस मौके पर जनपद सीईओ सहित राजस्व अमला और स्थानीय लोग मौजूद रहे।