गैसाबाद में चल रहे मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य का हटा विधायक

गैसाबाद में चल रहे मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य का हटा विधायक ने नायब तहसीलदार के साथ लिया जायजाji

*जिला संवाददाता शरद गर्ग की रिपोर्ट*
*लोकेशन/दमोह(मप्र)*

दमोह/हटा. आज हटा विधायक श्रीमति उमादेवी खटीक, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार सहित अन्य लोगों ने गैसाबाद के श्रीराम मंदिर पहुंचकर मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया तथा आगामी कार्य के संबंध में नायब तहसीलदार शिवराम चढार द्वारा लोगो को जानकारी दी गई तथा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक ने चबूतरे का भूमिपूजन कर जनभागीदारी से बन रहे शिवमंदिर में सहयोग राशि भी दी. इस दौरान हटा विधायक उमा देवी खटीक, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी रही.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment