भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक प्रांत संगठन मंत्री की मौजूदगी में हुई सम्पन्न

भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की मासिक बैठक जिला कार्यालय पुरानी टेहरी पर आयोजित हुई इस बैठक में महाकौशल प्रांत संगठन मंत्री भरत जी पटेल का सानिध्य प्राप्त हुआ इस बैठक में समस्त जिला कार्यकारिणी , तहसील कार्यकारिणी व ग्राम समितियां मौजूद रही। बैठक में स्थापना दिवस का वृत्त, आगामी समय में गेहूं खरीदी में होने वाली समस्याएं, नवीन ग्राम समितिओं व किसानों की कृषिगत समस्याओं पर चर्च हुई। जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने कहा कि हमें भारतीय किसान संघ को जिले के 965 गांवों तक पहुंचाना है हमारा उद्देश्य सभी गांवों की ग्राम समिति बनाना है आज भारतीय किसान संघ जिले में बहुत बड़ी ताकत है आज हर दिन किसान भारतीय किसान संघ सें जुड़ रहा है। आगामी समय में कृषि उपज मण्डी में खरीदी होगी हमें वहां देखना है कि किसान को कोई परेशान न हो। इसके बाद सभी तहसील अध्यक्षों ने स्थापना दिवस का वृत्त बताया। प्रांत संगठन मंत्री भरत सिंह पटेल ने कहा कि आज किसान भारतीय किसान संघ की ओर आशा भरी नजर से देख रहा है सभी अपनी अपनी तहसील में नियमित व संख्यात्मक बैठक करे। इसके बाद सभी ने मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन किया। इस बैठक में जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार पाठक, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी, जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत, जिला युवा वाहिनी प्रमुख राकेश सिंह घोष, जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र सिंह घोष, राम किशन पाल, शोभाराम कुशवाहा, डाॅ. अंश कुमार जैन, श्रीपत सिंह भदौरिया, टीकमगढ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, मंत्री निर्देश अहिरवार व हरकुंवर आदिवासी, दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष व मंत्री केशव कुशवाहा, जतारा तहसील अध्यक्ष जानकी अहिरवार व मंत्री रामस्वरूप यादव , पलेरा तहसील अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया व मंत्री जमना प्रसाद यादव, लिधौरा तहसील संयोजक कमलेश कुमार कुशवाहा सहित सम्पूर्ण तहसील कार्यकारिणी व ग्राम समितियां व मातृशक्ति मौजूद रही।

जिला ब्यूरो शिवचरण घोष

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment