आज 2 /1/2025 को भारतीय किसान संघ तहसील मोहनगढ़ एवं दिगौड़ा की मासिक बैठक किले में संपन्न हुई
बैठक में सर्वप्रथम भगवान बलराम का पूजन किया गया
बैठक की अध्यक्षता फूल सिंह घोष
ने की सभी को बताया कि भारतीय किसान संघ की दो मांगे जो थी वह पूरी हुई ,केन बेतवा लिंक परियोजना एवं जी, एम, सरसों, को बंद किया जाए,
जिला युवा वाहिनी प्रमुख राकेश सिंह घोष ने संगठन की शक्ति के बारे में सभी को बताया और संगठित हो और समस्या मुक्त हर
किसान हो यह भारतीय किसान संघ ने ठाना है घर-घर तक भारतीय किसान संघ को पहुचाना है
बैठक में कैलाश वंशकार की
अनुशंसा पर सुखनंदन वंशकार को ग्राम समिति अध्यक्ष दिगौड़ा बनाया गया,
गया तहसील उपाध्यक्ष ग्यासी रैकवार की अनुशंसा पर हरचरण रैकवार को ग्राम समिति अध्यक्ष बछौड़ ठगाटोर बनाया गया,
तहसील कारकारणी सदस्य
हर प्रसाद, की अनुशंसा पर राजू चढ़ार ग्राम समिति अध्यक्ष पूनौन को बनाया गया
फूल सिंह घोष की अनुशंसा पर मोतीलाल वंशकार को मोगना ग्राम समिति अध्यक्ष बनाया गया
बैठक में विभागों के आयामो का चयन हुआ ऊर्जा आयाम ग्यासी रैकवार ,जी को कृषि विज्ञान केंद्र बृज किशोर विश्वकर्मा जी को बीज अयाम कैलाश वंशकार जी को , वितरण भंडारण एवं मंडी हरप्रसाद चादर को , पंचायत
राजस्व एवं भू अधिकरण तहसील उपाध्यक्ष धनीराम अहिरवार जी को बनाया गया ,
बैठक में उपस्थित जिला कारकारणी सदस्य श्री डॉ अंश कुमार जैन ,श्री राघवेंद्र जी घोष, पूर्व तहसील मंत्री धीरेन्द्र साहू जी ,
तहसील मंत्री केशव कुशवाहा ,
तहसील कारकारणी सदस्य हर प्रसाद चढ़ार, राम वागस यादव, नारायण चढ़ार ,
लंबू चढ़ल, बृजनंदन यादव, घनश्याम रैकवार ,हर चरण रैकवार ,वीरेन सिंह घोष, प्रेमचंद घोष, विनोद यादव नदिया ,अमन रैकवार, धनीराम अहिरवार ठाकुरदास यादव ,गब्बर सिंह
महुम सिंह घोष , केहर सिंह घोष, ईशन सिंह घोष लक्ष्मण पाल
एवं कई किसान मौजूद रहे
किसान शक्ति जागेगी
सारी समस्या भागेगी
टीकमगढ़ से जिला ब्यूरो शिवचरण घोष की रिपोर्ट