*करंट लगने से मां और बेटे की मौत*
दमोह। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वारी गांव में करंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत का घटना क्रम सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार ने बताया कि गीता पति तेजी सिंह लोधी उम्र 25 निवासी ग्वारी और उनके दो वर्षीय मासूम बेटा धीरज की मौत हुई है।
मौके पर जिला अस्पताल में चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार, प्रधान आरक्षक सचिन, आरक्षक रुपेश यादव, सैनिक सुनील तिवारी सहित पुलिस मौजूद।