बजरंग सेना के साथ तमाम हिंदू संगठनों ने एक साथ मिलकर लुधियाना के टिब्बा रोड़ पुलिस थाना से समराला चौंक तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी साथ ही नमो जन सुरक्षा संग के जिला जनरल सेक्रेटरी मोहित साहू और बजरंग सेना पंजाब प्रधान भुपेंदर शर्मा ने बताया अब प्रश्न अस्तित्व पर है
पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक आतंक वाद है ये हमला मात्र 28 हिन्दुओ पर नहीं हुआ बल्कि समस्त हिन्दू समाज पर हुआ है इसे भुलाया नहीं जा सकता । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं को चिन्हित कर आतंकियों ने हमला किया हमले में मारे गए बेगुनाहों की आत्मा की शांति के लिए लश्कर ए तैयबा का पुतला जलाया और कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
हमें पूर्ण विस्वास है की मोदी सरकार इसका बदला अवश्य लेगी और जल्द ही लेगी
विरोध प्रदर्शन में पंचम पंडित, रोहित अरोड़ा, नीरज चोपड़ा एवं समस्त हिन्दू संगठन मौजूद रहे।
संवादाता रूद्र राज साहू