हनुमान जयंती पर क्षेत्र भर के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आदि आयोजित किए गए क्षेत्र के हनुमान बाग, हनुमान टौरिया,टूड़ेवार मंदिर,पुखरिया सरकार मंदिर,चौपरिया सरकार मंदिरो में हनुमान भक्तों का तांता दिन भर लगा रहा।इन मंदिरों में हवन, पूजन, भंडारा सुंदरकांड आदि का आयोजन किया गया।इसी तारतम्य में भाजपा मंडल बाजना द्वारा बाजना से पुखरिया सरकार मंदिर तक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। भाजपा नेता लकी कुड़ेरिया ने बताया कि बाजना से सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन लेकर राम भक्त हनुमान जी की जयंती पर हनुमान मंदिर पुखरिया सरकार पहुंचे।इस रैली का बाजना,ढिमरवां, भुजपुरा,कचारी,दरगुवां, सूरजपुरा रोड,सड़वा में स्वागत किया गया। बरगद ढाबा पर शिवप्रताप सिंह ने भव्य स्वागत किया।पुखरिया सरकार मंदिर सुंदरकांड पाठ किया गया तथा महाआरती कर देश की खुशहाली,सुख समृद्धि शांति की प्रार्थना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।इस आयोजन में पूर्व विधायक कुंवर प्रदुम्न सिंह, जनपद पंचायत बड़ामलहरा अध्यक्ष राघव राजा,जनपद पंचायत बकस्वाहा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, नीरज चौबे मिलन यादव श्रीमती भगवती मुन्नालाल शुक्ला बलदेव सिंह सुनील मिश्रा, मानिक शर्मा,नीरज पौराणिक, नितिन चौधरी,शिव प्रताप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सुनील अवस्थी, जय हिन्द सिंह यादव, स्वामी सेन,बल्देव सिंह, नीरज चौबे,बृजेश दुबे, मोहित राय, सुरेन्द्र सिंह,बाजना सरपंच मुन्ना शुक्ला, राजेन्द्र सिंह,बंटी पाठक, रामरतन पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए।। पोखरिया सरकार पर महंत रामानुजाचार्य जी ने भंडारा देते हुए सभी को प्रसादी दी बड़ा मलहरा हनुमान बाग रामबाग के महंत मोहित दास जी ने सभी का स्वागत सत्कार किया टूडेबार हनुमान जी मंदिर पर यहां के महंत रामदास जी ने भंडारा दिया।
संवाददाता नीरज चौबे