टी”स्वच्छ भारत मिशन के शुभअवसर पर किया नगर पालिका तहसील बंडा में किया गया अमृत 2.0 का भूमि पूजन”
आज भारत के हर, नगर, तहसील और जिलो में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सभी प्रकार के कार्यक्रम किए गए । सभी जगह नगर की नगरी निकायो में स्वच्छता को लेकर उद्बोधन दिया गया । जिसमें से नगर पालिका बंडा – तहसील, जिला– सागर में भी 1433.00 लाख रूपये कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत जल प्रदाय एवं वाटर बॉडी के कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया । शिलान्यास के लोकार्पण को माननीय अध्यक्ष महोदय नगर पालिका श्री वैभवराज कुकरेले, मंडल अध्यक्ष श्री माधव पटेल, वरिष्ठ भा.ज.पा नेता श्री महेंद्र भैया एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह लोधी अन्य सभी पाषर्दगढ़ के समक्ष यह कार्यक्रम संपन्न हुआ और साथ ही उद्बोधन दौरान नगर पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर के रहवासियों के लिए बहुत ही अच्छा संदेश दिया गया । जिसमें उनका कहना था कि शासन की जो योजना आती है वो आपके लिए ही स्वीकृत होती है। आपको ही अपनी योजना का इस्तेमाल करना है अर्थात शासन की जो योजना है अमृत योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन । आपको अपने घर के पानी को व्यर्थ बहने से रोकता है और साथ ही अपने घर के आसपास हो रही गंदगी को रोकना ।
Skpawar – Engineer
(जीवन में पानी और सफाई दोनों ही जरूरी है)