खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा हटा नगर में नवोदय वार्ड, अंबेडकर भवन के सामने स्थित श्री भाटिया किराना एंड जनरल स्टोर्स का किया गया औचक निरीक्षण
==
निरीक्षण में मौके पर परिसर में मिली लगभग 35,000 रुपए मूल्य की एक्सपायरी डेट/बेस्ट बिफोर डेट के बाद की खाद्य सामग्री खाद्य लाइसेंस को किया गया सात दिन के लिए निलंबित
===
दमोह/मप्र ( रिपोर्ट शरद गर्ग)
प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह माधवी बुधौलिया ने हटा नगर में नवोदय वार्ड, अंबेडकर भवन के सामने स्थित श्री भाटिया किराना एंड जनरल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। उक्त फुटकर किराना दुकान से ग्राहकों को एक्सपायरी डेट/बेस्ट बिफोर डेट के बाद की खाद्य सामग्री को बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री भाटिया किराना एंड जनरल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मौके पर किराना दुकान में एक्सपायरी डेट/बेस्ट बिफोर डेट के बाद की की लगभग 35,000 रुपए बाजार मूल्य की खाद्य सामग्री जिसमें अचार, चायपत्ती, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, पोहा, बिस्किट, टोस्ट, फ्रूट केक सहित अन्य किराना खाद्य सामग्री संग्रहित पाई गई, जिसे नियमानुसार जब्त किया गया है एवं मौके पर विनष्टीकरण किया गया। उक्त किराना दुकान में एक्सपायरी डेट/बेस्ट बिफोर डेट के बाद की खाद्य सामग्री पाए जाने पर खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सात दिन के लिए निलंबित कर दिया है। उक्त किराना दुकान में संग्रहित मेथी दाना, खड़ा धनिया एवं मटर के नमूनें जांच हेतु लिए गए, जिनको गुणवत्ता परीक्षण हेतु एक्सीलेंट बायो रिसर्च लैब भेजा गया है।