होटल, लाजो के मालिकों मैनेजरों को थाने बुलाकर ली मीटिंग, दिए आवश्यक निर्देश

दमोह.पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के दिशा निर्देश अनुसार आज सिटी कोतवाली दमोह में होटल, लाजो के के मालिकों और मैनेजर को थाने में बुलाकर एक बैठा का आयोजन किया गया. कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने समस्त होटल मालिकों,लाजो और मैनेजर को निर्देशित किया कि होटल, लाजो में बाहरी रूकने वालों का रिकॉर्ड मेंटेन, आईडी प्रूफ मेंटेन के अलावा शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही व्यवस्थाओं बनाने के निर्देश दिए. उन्हें समझाइस, हिदायत देते हुए कहा की कोई संदिग्ध मामला सामने आता है, तो तत्काल ही पुलिस को सूचित करें.आगजनी जैसी घटनाओं से बचने के उपाय पहले से इंतजाम किए जाए.इसके अलावा और भी समझाइस दी गई, साथ ही होटल के मालिकों, मैनेजर के द्वारा भी सहमति दी गई कि जो भी आपके द्वारा नियम बताए गए हैं. हम पूरी तरह से आपके नियमों पर खरे उतरेंगे।

संवाददाता शिवांक तिवारी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment