टीकमगढ़: जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से टीकमगढ़ पुलिस लाइन परिसर में नया पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस कंट्रोल रूम का निर्माण 1.75 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा और इसे आगामी एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
रविवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई और पुलिस विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस नए कंट्रोल रूम में एक अत्याधुनिक और विशाल कॉन्फ्रेंसिंग हॉल भी होगा, जिससे विभागीय बैठकों के साथ आम नागरिकों के साथ संवाद की सुविधा भी बेहतर हो सकेगी।
नया कंट्रोल रूम होगा अत्याधुनिक
वर्तमान में उपयोग में आ रहा कंट्रोल रूम सीमित स्थान वाला है, जिससे बड़ी बैठकों का आयोजन संभव नहीं हो पाता। नए भवन में यह कमी दूर होगी और अधिक संख्या में अधिकारी और नागरिक एक साथ बैठक कर सकेंगे।
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पुलिस हाउसिंग बोर्ड को
एसपी मनोहर मंडलोई ने जानकारी दी कि गृह विभाग द्वारा निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जा चुकी है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड को सौंपी गई है। योजना के अनुसार एक वर्ष के भीतर यह कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो जाएगा।
मंत्री ने किया दिशा लर्निंग सेंटर का दौरा
भूमि पूजन के उपरांत केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन स्थित ‘दिशा लर्निंग सेंटर’ का भी निरीक्षण किया। यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से उन्होंने संवाद किया और हाल ही में मध्यप्रदेश पुलिस परीक्षा में चयनित 28 विद्यार्थियों को बधाई दी।
मौके पर रहे कई गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, विवेक चतुर्वेदी, अरविंद खटीक, राजकुमार यादव, राजू व्यास, एसडीओपी राहुल कटरे, दिलीप पांडे, आरआई विशाल मालवीय, यातायात प्रभारी कैलाश पटेल, सूबेदार उत्तम सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा सहित अनेक पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
संवाददाता अलीम खान