अस्पताल में मासूम बच्ची
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी के वसंत कुंज इलाके से इस महीने की शुरुआत में कचरे के ढेर से मिली एक नवजात बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और दिल्ली बाल कल्याण परिषद के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया है।
फोर्टिस अस्पताल द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि 11 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब स्वस्थ है और धीरे-धीरे उसका वजन बढ़ा रहा है (वर्तमान वजन 2.5 किलो है)। मेडिकल टीम ने आज यानि 18 अक्टूबर को उसे छुट्टी दे रही है। बच्ची को दिल्ली पुलिस टीम की उपस्थिति में दिल्ली बाल कल्याण परिषद (DCCW) / बाल कल्याण समिति (CWC), नई दिल्ली के प्रतिनिधियों को सौंपा गया है।
बता दें कि आठ अक्टूबर को रजोकरी गांव की हरिजन बस्ती में कूड़े के ढेर में लावारिस मिली दो दिन की बच्ची को दिल्ली पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई थी।