बीएमओ अमन श्री वास्तव और गैसावाद डॉक्टर सुमन भौमिक का आपसी सांठ गांठ का मामला सामने आया है जहां पहले अमन श्री वास्तव हटा बीएमओ से भ्रष्टाचार निवारण एवं सामाजिक विकास परिषद समाज (सेवी संगठन )के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बात की थी तब डॉक्टर को बताया गया था कि सुमन भौमिक नाम से गैसावाद में अवैध क्लीनिक का संचालन पिता पुत्र द्वारा किया जा रहा हैं जिस से गरीब मजदूर दलित किसानों पिछड़े लोग इनके पास पैसे की तंगी है वह इलाज करवाते हैं जिस में डॉक्टर सुमन भौमिक पिता विश्व जीत भौमिक दोनो के पास कोई लाइसेंस रजिस्ट्रेशन नहीं है यह दोनो इंजेक्शन वाटर और एलोपैथी का इलाज करते हैं जिस से मरीजों का स्वाथ्य और ज्यादा खराब हो सकता हैं जिस पर हटा बीएमओ ने कार्यवाही के लिए कहा था बाद में कहने लगे मुझे बहुत ज्यादा काम है इसलिए हम एक से दो हफ्ते में कार्यवाही करेंगे और कॉल करने पर कॉल नहीं उठाया जा रहा हैं सूत्रों के अनुसार अमन श्री वास्तव और सुमन भौमिक के बीच आपसी ताल मेल हो गया है
अब देखना होगा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यवाही करते हैं या इसकी सूचना उच्च लेवल अधिकारियों को देनी होगी
इनका कहना है
आप के द्वारा बताया गया
बीएमओ से कहकर कार्यवाही
कराई जाएगी
एसडीएम रीता डेहरिया हटा