दमोह सर्व ब्राह्मण समाज हटा और दमोह द्वारा पुलिस अधीक्षक दमोह कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्त सोमवंशी के नाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को दिया ज्ञापन , पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुडाई मे पकड़ी गई अवैध शराब में आरोपियों के साथ निर्दोष व्यक्ति सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हटा महेश पौराणिक आरोपी बनाएं जाने के खिलाफ की निष्पक्ष कार्यवाही की मांग , ज्ञापन देने पहुंचे ब्राह्मण समाज कपदाधिकारियों ने कहा कि अपराध के खिलाफ पुलिस कार्यवाही का स्वागत लेकिन निर्दोष व्यक्ति को फसाया जाना गलत है । ज्ञापन सौंपने वालो मै प्रमुख रुप मनोज देवलिया, मनीष पलया, सुलभ दुबे अतुल पन्या, अशोक उरमलिया, मनीष कुशमया , अखिलेश बिदोल्य, नयन दुबे , अनिल प्यासी सहित अन्य ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।