*जिला दमोह
संवाददाता ,भारती अहिरवार*
*आयुष्मान आरोग्य मंदिर चंडी चोपरा में मनाया गया पोषण दिवस*
दमोह : देश में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य कुपोषण को दूर करना और बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जैसे वृक्षारोपण अभियान, पोषक तत्त्वों से युक्त पोषणाहार का वितरण, सामुदायिक पहुँच कार्यक्रम, प्रदर्शनियाँ और शैक्षिक सत्र। इसी क्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर राजकुमार पटेल के निर्देशन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर चंडी चोपरा में पोषण दिवस का आयोजन डॉ पंकज दास रोहित के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें पोषणयुक्त आहार के महत्व को समझाने के लिए प्रदर्शनी एवं परिचर्चा आयोजित की गई।
डॉ पंकज दास रोहित ने गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण के बारे में जागरूकता लाने, छोटे बच्चों, किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया के मामलों को कैसे कम किया जाए के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही ज्वार बाजरा जैसे मोटे अनाजो का महत्व और बिना पॉलिश किये अनाजों की खपत को बढ़ावा देना। जैसे महत्पूर्ण बिंदुओं पर डॉ पंकज दास रोहित एवं डॉ शाहबाज खान के द्वारा चर्चा की गई। इस अवसर पर औषधालय के समस्त कर्मचरी मौजूद रहे।