14 अप्रेल को परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जन्म जयंती मनाई गई.
(अन्वी न्यूज़ रतलाम ब्यूरो चीफ रितेश कैथवास)
रतलाम में 14 अप्रैल को परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 133 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया एस सी, एस टी रेलवे एम्प्लॉइज असोसिएसन रतलाम मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.
प्रातः 8 बजे शहर के बिरया खेड़ी स्थित व्रद्ध आश्रम में व्रद्धजनो को चाय नास्ता व फल वितरित किये गए, साथ सुबह 10 बजे सीनियर इंसीट्यूड में कर्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ प्राइमरी शासकीय स्कूल के बच्चों को स्कूल बेग तथा पुस्तके वितरित की गई.
इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/समन्वय/रतलाम एवं सहायक कार्मिक अधिकारी अष्टेकर मैडम जी भी मौजूद रही,
ऑल इंडिया एस.सी /एस.टी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन रतलाम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कोर्ट के सामने बनी बाबा साहेब की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया।
आयोजनकर्ता
श्री आर. सी. वर्मा जी (मंडल अध्यक्ष)
श्री पी. एन. वर्मा जी (मंडल मंत्री)
श्री एम एल मीणा जी (मंडल कार्यकारी अध्यक्ष )
श्री राम प्रकाश शाक्य जी (मंडल कोषाध्यक्ष)
एवम एवं ऑल इंडिया एस.सी /एस.टी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन रतलाम मंडल के समस्त शाखा पदाधिकारी एवं सदस्य बी पी बंशीवाल जी, मनीष जाटव जी, एन सी मीणा जी, मुकेश मीणा जी, गगन छपरी जी, रामावतार वर्मा जी, सुधीर वर्मा जी, हरि मोहन वर्मा जी, मनीष काम्बले जी, सचिन काम्बले जी, प्रेम बैरवा जी, सीता राम मीणा जी, संजय मीणा जी, श्याम नारायण अकोदिया जी, प्रकाश परमार जी, रतन लाल परमार जी, आशीष जी, शिवराम जी, नूतन प्रकाश वर्मा जी, रविन्द्र कुमार वर्मा जी, मुकेश मालवीय जी, प्रकाश बुनकर जी, भारत सिंह सोलंकी जी, प्रदीप महावर जी, हेमराज बैरवा जी, के पी सिंह जी, प्रभाकर जी, बी पी बंशीवाल जी, शेखर कोल जी, भगवान दास बोहरा जी, शिवराम, नरेंद्र चौहान जी, प्रेमचंद जी, हरीश गहलोत जी, ओम प्रकाश चावंड जी, विजेंद्र बैरवा जी, यशवंत कैथवास जी, सुभाष जी, ईश्वर जी, मनोहर सिंह जी, लक्ष्मण परिहार जी, लक्ष्य वर्मा जी, दिनेश कुमार वर्मा जी, जितेंद्र कुमार बैंडवाल जी, अनिल महावर जी, मनीष सिलावट जी, अनिल वर्मा जी, आशीष जी एवं कई सदस्य मौजूद रहे.