दिनांक 9 जुलाई को आबेदिका गाजला खान निवासी हटा के द्वारा थाना हटा में

दिनांक 9 जुलाई को आबेदिका गाजला खान निवासी हटा के द्वारा थाना हटा में उसका एंड्राइड मोबाइल वनप्लस नॉर्ड 3 कीमती ₹25000 गुम जाने की शिकायत की गई थी जो उक्त शिकायत पर थाना प्रभारी हटा निरीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में रीडर गौरव मिश्रा के द्वारा ceir portal के माध्यम से एवं साइबर सेल के सहयोग से उक्त मोबाइल को दिनांक 19 जुलाई को ट्रेस कर धूड़ा गया ! उक्त मोबाइल थाना प्रभारी हटा के निरीक्षक manish kumar के द्वारा आवेदिका को सुपुर्द किया गया !

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment