टीकमगढ़ जिले की दिगौड़ा तहसील के अंतर्गत आने
वीडियो की हकीकत जानने के लिए जब हमारी टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया एवं बच्चों से जानकारी ली की आपको थालियां क्यों नहीं दी जाती हैं तो बच्चों ने बताया कि हमें थालिया दी जाती हैं फिर हमारी टीम ने वहां पर पदस्थ प्रधानाध्यापक श्रीमती संगीता यादव से बात की और कहा कि आपके स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है इसमें दिख रहा है कि बच्चों को थालियां न नहीं दी जा रही है इस पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने हमारी टीम को बताया कि यह सब समूह संचालक आमन सिंह घोष जो अपनी मनमानी करना चाहते हैं बच्चों को अच्छा खाना नहीं देना चाहते हैं जब मैं और मेरा स्टाफ इसका विरोध करता है तो वह ऐसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं इस संबंध में जब अमन सिंह घोष से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने काम की व्यस्तता बताते हुए उन्होंने बात करने से मना कर दिया यह तो जांच का विषय है की कौन सही है कौन गलत देखना है हमारी खबर के बाद प्रशासन के आला अधिकारी इस विवाद को कैसे निपटाते हैं anvi न्यूज़ के लिए विजय सिंह ठाकुर के साथ शिवचरण घोष की रिपोर्ट