दमोह /- दमोह जिले तहसील हटा के युवा समाजसेवी आकाश पौराणिक की प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे नगर में हरे चारे का गौ भंडारा कराया गया नर सेवा नारायण सेवा समिति के संस्थापक आकाश पौराणिक द्वारा नगर मैं पहल की गई थी जिस किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो वह नर सेवा नारायण सेवा समिति के माध्यम से जरूरतमंदों को पूरी कर दी जाएगी उनके द्वारा अभी तक कई कन्याओं की शादी विकलांगों को साइकिल एवं मासिक पेंशन समिति के द्वारा सहयोग किया लेकिन उनके निधन के बाद उनके छोटे भाई आशीष पौराणिक द्वारा इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है आशीष पौराणिक ने बताया गौ माता की सेवा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है हमेशा ही नर सेवा नारायण सेवा समिति से जो भी व्यक्ति सहयोग की आशा करेगा उसको तुरंत सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी मेरे समिति की रहेगी
ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह