दमोह जिले के बटियागढ थाना क्षेत्र अंतर्गत बकायन में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों की सूचना पर पुलिस ने 3 पेटी अबैध शराब के साथ दो आरोपीयों को पकड़ा है बता दें कि संगठन के कार्यकर्ता शादी समारोह संपन्न कर के वापिस लोट रहे थे तभी रास्ते में सामने से आ रही बिना नम्बर की काले कलर की एचएफ डीलक्स कंपनी की गाड़ी से दो व्यक्ति अबैध शराब ले जाते हुए दिखे जिसकी सूचना संगठन के सदस्यों ने तत्काल बटियागढ थाना पुलिस को दी पुलिस द्वारा माफियाओं से शराब संबंधित कागजात पूछे तो नहीं मिले जिनके कब्जे से 50 पाव लाल मसाला 50 पाव सफेद 24 मेग डाबर कुल 3 पेटी कीमत करीबन 12500 रुपए है जिसे जप्त कर आरोपी मुकेश रैकवार निवासी बटियागढ नीरज पटेल निवासी बटियागढ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया, आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
संवाददाता धर्मेंद्र पांडे