दमोह / जिले की तहसील पटेरा से हटा मार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर होने से एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई एवं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को सिविल अस्पताल से जिला अस्पताल दमोह रिफर कर दिया गया है युवकों की पहचान समाचार लिखे जाने पर नहीं हुई पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है पश्चात युवकों की पहचान होगी
ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से