हटा/- गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान और पुलिस स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से गुम हुए बालक को खोजक परिजनों के सुपुर्द किया
थाना क्षेत्र से रुपेश पिता रोशन कोरी उम्र करीब ढाई वर्ष निवासी ग्राम मुहरई थाना गैसाबाद उक्त बालक कल 14/04/2024 को दोपहर 3 बजे से अपने घर से खेलते- खेलते गायब हो गया था जो पुलिस को सूचना मिलने पर इसकी तलाश हेतु पुलिस और जनता के सहयोग से रात भर गाँव के 3-4 कुएनुमा गड्ढो को पानी के मोटर के माध्यम से खाली कराया गया किंतु कोई पता नही चला देर रात से ही लगातार तलाश करते रहे जो अपने घर से करीब 2 km दूर ग्राम इटवा छक्का में रोड पर पैदल घूमते हुए मिला है। जिसे दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया गया है।