दमोह जिले के बनवार चौकी क्षेत्र स्थित महादेव घाट के पास आज सुबह करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जटाशंकर धाम से जागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रही एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हृदयविदारक घटना में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जबलपुर के भीटा फुलर गांव का एक परिवार बोलेरो में सवार होकर दर्शन करने गया था। वाहन में करीब दर्जन भर लोग सवार थे। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि 6 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दो मासूम बच्चों ने दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी आखिरी सांस ली। मृतकों में लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुड्डी बाई, रचना, तमन्ना (10 वर्ष), शिब्बू (10 वर्ष) और वैजयंती बाई (60 वर्ष) शामिल हैं।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 5 अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्रशासन ने घायलों को जबलपुर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया। घायल व्यक्तियों के नाम रज्जो सिंह (55 वर्ष), वैभव सिंह (12 वर्ष), रविंद्र (22 वर्ष), आयुष और अंकित बताए गए हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने पुल के एप्रोच रोड पर यह दुर्घटना हुई। उन्होंने प्रारंभिक जांच के आधार पर बोलेरो के तेज गति को अनियंत्रित होने का कारण बताया।
वहीं, पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि प्राथमिक तौर पर यह सामने आया है कि जिस मोड़ पर दुर्घटना हुई, वह एक खतरनाक मोड़ है। उन्होंने सड़क की संरचनात्मक समस्या और गाड़ी की तेज गति दोनों ही पहलुओं पर जांच की बात कही। उन्होंने बताया कि सड़क पर पहियों के निशान मिले हैं और मामले की विस्तृत जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।
*जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट*