पलेरा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया गया खुलासा

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पलेरा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, चोरी गए मशरूका सहित आरोपी हुए गिरफ्तार

दिनांक 27.04.2025 को फरियादी शहादत पिता स्व. दाम खांउम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 चूड़ी मार्केट पलेरा थाना पलेरा ने थाना में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि मैं किराने का व्यवसाय करता हूँ दिनांक 26/04/25 को मेरी पत्नी व बच्चे घर का ताला लगा कर गडरपा कुआं पलेरा में शादी में खाना खाने 08.00 बजे रात में गये थे व 08.45 बजे वापस आये बाहर का ताला खोला तो दरवाजा की कुंदी अन्दर से बंद थी तो पत्नी ने मुझे सूचना दी। मैं घर पहुँचा और बड़े भाई के घर से चढ़कर अपने छत से अन्दर गया दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर के कमरे का ताला का कुन्दा टूटा था और लोहे की टंकी का ताला कुंदा टूटा पड़ा था उसमें रखे 1,50,000 रुपए नही मिले । उपरोक्त घटना पर थाना पर अपराध क्र० 116/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

संवाददाता अलीम खान

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment