राजगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के इंतज़ार में एक व्यक्ति की मौत हो गई, कारण यह था कि एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान इमरजेंसी में आए बुजुर्ग को CM सिक्योरिटी और वीआईपी प्रोटोकॉल ने अस्पताल के अंदर आने से रोक दिया, समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।
यह घटना रविवार की दोपहर राजगढ़ जिला अस्पताल की है जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिला अस्पताल के 200 बिस्तर का लोकार्पण करने गये थे इसी दौरान इमरजेंसी में आए बुजुर्ग व्यक्ति को सिक्योरिटी ने रोक दिया और समय पर इलाज ना मिलने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई परिवारजनों यह गंभीर आरोप लागाऐ हैं।
घटनाक्रम के बाद एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रोती हुई चिल्ला रही है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बेफिक्र होकर निकल गए।
जनता मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रही है कि क्या प्रोटोकॉल एक व्यक्ति की जान से भी जरूरी था?