पर्व को लेकर फतेहपुर चौकी में शांति समिति की बैठक|
फतेहपुर
फतेहपुर।। चौकी फतेहपुर में गणेश स्थापना एवं हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष में शांति समिति की बैठक ली गई बैठक का संचालन एएसआई रघुवीर सिंह द्वारा किया गया बैठक में शासन के आदेश की वाचन पश्चात तय हुआ कि किसी भी प्रकार की अस्त्र-शस्त्र लाने पर प्रतिबंध रहेगा अराजकता प्रतिबंधित रहेगी साथी बैठक में बताया गया कि आगामी 17 सितंबर अखाड़ा जुलूस अपने पूर्व निर्धारित स्थान एवं समय के साथ परंपरागत तरीके से गांव में गस्त के साथ निकाला जाएगा बैठक में राम विशाल पटेल देवेंद्र चौधरी नीरज तिवारी आमीन खान भोला प्रसाद सत्यवान कलीम डॉक्टर बृजेश गढमान्य लोग एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।।
शिवांक तिवारी की रिपोर्ट