दिगौड़ानगर में 2 वर्षों से आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर से लाभान्वित हो रही जनता|

*दिगौड़ानगर में 2 वर्षों से आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर से लाभान्वित हो रही जनता*

दिगौड़ा – श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट के डाक्टरों के द्वारा पिछले दो सालों से प्राईवेट नवीन बुन्देलखण्ड स्कूल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें मोतियाबिंद से सम्बंधित समस्त ईलाज निःशुल्क किया जाता है मरीजों को निःशुल्क वाहन के द्वारा चित्रकूट जानकी कुण्ड भेजा जाता है ईलाज के पश्चात उन्हें वापिस उनके गंतव्य तक सकुशल छोड़ा जाएगा।
कैम्प के द्वारा मरीजों का आना-जाना खाना ईलाज निःशुल्क रहेगा।
नगर और क्षेत्र से आए दर्जनों मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई जिन्हें डा आशीष कुमार गुप्ता जी के द्वारा उचित परामर्श दिया गया।
मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे 38 मरीजो कों चिन्हित कर निःशुल्क उपचार के लिए चित्रकूट भेजा गया।
जहां उनका समस्त इलाज निःशुल्क रहेगा।
शिविर के संयोजक राजेन्द्र राजा परमार बताया कि ईश्वर ने हमें मानव सेवा और सत्कर्म के लिए चुना है ऐसे में हमारा लक्ष्य निराश्रित, असहाय ,शोषित ,वंचित लोगों की मदद करना है जों ईश्वरीय कार्य से कम नहीं है।
चित्रकूट जानें बाले मरीजो को पुष्प हार पहनाकर विदा किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री संजय चौबे जी प्रशांत चढ़ार जी श्री मंजू लाल केवट जी उपस्थित रहे।
एंकर अंकित विश्वकर्मा

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment