होली मिलन के चतुर्थ वर्ष समारोह के लिए बनाई गई रूपरेखा, लोगों ने रखे अपने सुझाव, भव्यता के साथ संतों के आशीर्वाद से रंग पंचमी को मनाई जाएगी बुंदेली होली

टीकमगढ़/ आज स्थानीय गार्डन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन के चतुर्थ वर्ष समारोह के लिए एक बैठक रखी गई जिसमें युवाओं की टोली, मातृशक्ति व क्षेत्र के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक व नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस चतुर्थ वर्ष भी होली मिलन समारोह भव्यता के साथ मनाया जाएगा, पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र रहा है जहां वह महानगर की होली ना मना कर अपने क्षेत्र की इस भव्य होली में शामिल हुए हैं।आज इस बैठक में सभी ने अपनी-अपनी अलग समारोह को लेकर जिम्मेदारीयां संभाली हैं। समारोह में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और परिवारों के लिए व्यवस्था की गई है जिससे वह फूलों व गुलाल की होली सुव्यवस्थित तरीके से खेल सकते हैं। समारोह में बुंदेली कलाकार भी अपना रंग बिखरेंगे जिसमें कलाकारों में सविता यादव रेडियो एवं दूरदर्शन सिंगर, नीलम यादव, वर्षा यादव और संचालक बुंदेली कवि राजेंद्र बिदुआ मुख्य रूप से रहेंगे। सभी के लिए बुंदेली भोज का भी आयोजन किया गया है।सेवा एवं संकल्प के सौ रविवार जनता के आशीर्वाद स्वरुप पूर्ण हुए हैं जिसके माध्यम से प्रत्येक रविवार अपने वार्ड में आपका नेता आपके द्वार रहा है। होली मिलन समारोह में अनंत श्री विभूषित पूज्य संत श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी , पूज्य संत बुंदेलखंड पीठाधीश्वर श्री सीतारामदास जी महाराज, पूज्य संत बबलू चौकी वाले महाराज व पूज्य संत आचार्य आयुष महाराज जी का सानिध्य एवं आशीर्वाद कार्यक्रम में सभी को प्राप्त होगा। इस चतुर्थ वर्ष का होली मिलन समारोह इस बार पूरी समिति के सहयोग से रंग पंचमी के अवसर पर कलश मैरिज गार्डन ,नए बस स्टैंड के पास टीकमगढ़ में 19 मार्च बुधवार को सांय 4 बजे से रखा गया है, जिसमें सभी वर्ग सादर आमंत्रित है।

टीकमगढ़ से अलीम खान की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment