*
*पन्ना पुलिस द्वारा स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
पन्ना
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्टों की अधिक से अधिक तामीली हेतु पन्ना जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना धरमपुर के प्रकरण क्रमांक 174/19 में फरार आरोपी रामलखन उर्फ बेटा पिता शिवबालक लोध निवासी पंचमपुर थाना धरमपुर के विरूद्ध माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी अजयगढ के द्वारा दिनांक 05/02/24 को स्थायी वारंटी जारी किया गया था । उक्त स्थाई वारण्टी की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी धरमपुर उनि रवि सिंह जादौन द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के स्थाई वारण्टी को दिनांक 10/04/24 को पंचमपुर तिराहे के पास सिंहपुर कालींजर आम रोड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरी रवि सिंह जादौन ,प्रधान आर अरूण सिंह, शिवचरण ,आरक्षक अजय पटेल , जीतेन्द्र मिश्रा , ब्रजेश सिंह ,रामनिवास गुर्जर ,अखिल शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
पन्ना व्यूरो एम, एम, शर्मा,