फोटो जर्नलिस्ट सना को दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका, पुलित्जर पुरस्कार लेने जा रही थीं पत्रकार

सना इरशाद मट्टू (फाइल फोटो)

सना इरशाद मट्टू (फाइल फोटो)
– फोटो : ट्विटर

ख़बर सुनें

पुलित्जर विजेता कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू को दिल्ली एयरोपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया है। इस साल दूसरी बार सना को विदेश यात्रा करने से रोका गया है। सना ने कहा कि उन्हें वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद दिल्ली हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों द्वारा संयुक्त राज्य के लिए उड़ान भरने से रोक दिया गया।

सना के मुताबिक, वह पुलित्जर पुरस्कार लेने न्यूयॉर्क जा रही थीं। लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया, बगैर कोई कारण बताए उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। उसने कहा कि यह दूसरी बार है जब उसे पिछले चार महीनों में विदेश यात्रा से रोका गया है। बता दें कि इससे पहले सना को जुलाई में दिल्ली एयपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया गया।

विस्तार

पुलित्जर विजेता कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू को दिल्ली एयरोपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया है। इस साल दूसरी बार सना को विदेश यात्रा करने से रोका गया है। सना ने कहा कि उन्हें वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद दिल्ली हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों द्वारा संयुक्त राज्य के लिए उड़ान भरने से रोक दिया गया।

सना के मुताबिक, वह पुलित्जर पुरस्कार लेने न्यूयॉर्क जा रही थीं। लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया, बगैर कोई कारण बताए उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। उसने कहा कि यह दूसरी बार है जब उसे पिछले चार महीनों में विदेश यात्रा से रोका गया है। बता दें कि इससे पहले सना को जुलाई में दिल्ली एयपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया गया।

Source link

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment