गाय/मवेशियों की मौत, मौके पर पुलिस और गौ सेवक टीम पहुंची
दमोह। अज्ञात वाहनों की टक्कर से तीन अलग-अलग जगह तीन गाय/मवेशियों की मौत, दो घायल की खबर, मौके पर जबलपुरनाका बायपास पर जबलपुरनाका पुलिस पहुंची, जहां पशुवाहन से इलाज के लिए भिजवाया जा रहा है। वहीं मौके पर गौ सेवा दीपक नेमा व उनकी टीम भी पहुंच गई है, जो घायल गाय/मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है और मृत गायों को दफनाने जा रहा है।