सपा प्रदेश सचिव को पुलिस ने आवास पर किया नजर बंद
सिधौली देहात
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एडवोकेट रामपाल भार्गव को पुलिस ने किया नजर बंद आपको बता दें कि पूरा मामला सिधौली विधानसभा का है। सपा के प्रदेश सचिव ने बताया कि भारत सरकार के ग्रह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब को लेकर अमर्यादित टिप्पणी किया है।उसी संबंध में आज हम शांति पूर्वक सिधौली उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन सिधौली पुलिस प्रशासन के द्वारा मुझे मेरे ही आवास पर नजर बंद कर लिया। सपा प्रदेश सचिव राम पाल भार्गव ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सिधौली का प्रशासन भी सरकार के इसारे पर कार्य करता है। रामपाल भार्गव ने कहा कि अभी कल की ही घटना है। सिधौली में ही भाजपाइयों के द्वारा राहुल गांधी जी का पुतला जलाया गया। और आज हम जब शांति पूर्वक ज्ञापन देना चाहते थे।तो मेरी आवाज़ को प्रशासन के नजर बंद करके दबा दिया गया। सपा प्रदेश सचिव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कही ना कही सिधौली प्रशासन भी सरकार के इसारों पर कार्य कर रही है और इस सरकार में लोक तंत्र को समाप्त करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव राम पाल भार्गव, सपा जिला सचिव शिवमोहन यादव, सपा तहसील सचिव राम करन यादव, सपा महिला नेत्री विंदेश्वरी यादव के साथ अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: राम प्रकाश महमूदाबाद
सीता पुर यूपी