दमोह से चार छात्राएं गुम हो जाने पर जयसवाल टावर होटल पर पुलिस का छापा

दमोह से चार छात्राएं गुम हो जाने पर जयसवाल टावर होटल पर पुलिस का छापा, तीन लड़का और तीन लड़कियों के जोड़े पूछताछ के लिए पकड़े…..

दमोह. कॉलेज की कहकर घर से निकली छात्राएं लापता होने के बाद दमोह पुलिस एक्शन मोड में है। जहां रात भर से पुरी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है, सिटी कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि साइबर ट्रेस के माध्यम से तलाश की जा रही है, साथ ही दो पुलिस की पार्टी रवाना भी की गई है, परिजनों से बात करने पर पता चला है कि उन छात्राओं में से एक छात्रा से बातचीत हुई है। जिसने चारों को सुरक्षित बताया है,ट्रेन से बाहर छात्राएं निकल चुकी हैं.

इसी को लेकर आज दमोह पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जहां शहर के बसस्टैंड जयसवाल टावर होटल में छापा मार कार्रवाई की है, जहां कोतवाली से एएसआई संतोष तिवारी और पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए तीन लड़का और तीन लड़कियों के जोड़े होटल से पकड़े हैं,जिनसे पूछताछ की जा रही है.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment