*इको कार सहित दस पेटी शराब पुलिस ने की जप्त*
(शिवांक तिवारी दमोह)
तेंदूखेड़ा/दमोह। तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में 27 मील के पास पाटन से आ रही एक ईको गाड़ी को रोककर जांच की, तो उसमें तीन युवक बैठे थे. साथ ही गाड़ी में आगे दो पेटी लाल मसाला शराब पीछे की डिक्की में आठ पेटी मसाला शराब रखी मिली. युवकों के पास शराब से संबंधित कोई दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने कार शराब सहित थाने लेकर आए और तीन युवकों जिनमें आनंद रजक उम्र 19 वर्ष, उदय रैकवार उम्र 19 वर्ष व आशीष काछी उम्र 24 सभी निवासी जमुनिया थाना पाटन जबलपुर से 480 पांव देशी मसाला शराब कीमत 48000 रुपए सफेद रंग की ईको कार क्रमांक मो. 20 जीईओ 0307 जप्त कर आरोपितों पर अपराध पंजीबद्ध किया. कुल पांच लाख 48000 मशरुका रुपए जप्त किया है. आरोपियों को पकड़ने में टीआई विजय अहिरवार के साथ प्रधान आरक्षक बृजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक रवि सेन, प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर, रंजीत राणा, शैलेंद्र बघेल, बृजेश ठाकुर, नंदलाल कुर्मी सहित साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राकेश अठया, रोहित राजपूत का विशेष योगदान रहा.
*इनका कहना है*
मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, एएसपी संदीप मिश्रा दमोह को सूचना देकर एसडीओपी तेंदूखेड़ा के निर्देशन में हमराह स्टॉप के साथ एक ईको गाड़ी में रखी दस पेटी अवैध लाल मसाला शराब सहित ईको गाड़ी और तीन आरोपितों पर मामला दर्ज किया है. *विजय अहिरवार टीआई तेंदूखेड़ा*